जिम्बाब्वे की जीत पर चिल्लाते हुए ये क्या बोल गए पूर्व क्रिकेटर, कॉमेंट्री हो रही वायरल
Oct 28, 2022, 23:30 PM IST
आईसीसी के इस वीडियो में जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी एमबांग्वा कमेंट्री करते दिख रहे हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए एक गेंद पर तीन रन की जरूरत है और ब्रैड इवांस के सामने शाहीन अफरीदी खड़े हैं. इवांस की गेंद पर अफरीदी शॉट तो जमाते है लेकिन गेंद फील्डर के हाथ में पहुंचती है. अफरीदी तेजी से एक रन पूरा करते हैं लेकिन दूसरा रन लेने के दौरान वह रन आउट हो जाते हैं. जैसे ही वह रन आउट होते हैं तो कमेंटेटर पॉमी एमबांग्वा उत्साह से चिल्लाने लगते हैं. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी टीम ने ये मुकाबला जीत लिया है.