जयमाल के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के साथ कर दी वो हरकत! वीडियो हो गया वायरल
Aug 10, 2022, 00:35 AM IST
वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे के गले में जयमाल डाल चुकी होती है. हालांकि, जब दूल्हा की दुल्हन के गले में जयमाला डालने की बारी आती है तो वो स्टेज पर ही इधर-उधर होने लगती है. लेकिन दूल्हा जयमाल पहनाकर पूरी महफिल के सामने ही दुल्हन को किस करता है. जो बेहद प्यारी तस्वीर लगती है. ये वीडियो Witty_Wedding नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.