लोगों ने तेंदुए की पूंछ पकड़कर खींचा और फिर कर दिया....
Aug 19, 2022, 00:55 AM IST
आईएफएस परवीन कस्वान की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो में देखिए कैसे इतने लोगों के बीच खुद को घिरा देख एक तेंदुआ घबरा गया. उसने चुपचाप सरेंडर कर दिया लेकिन बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा टॉर्चर किए जाने के चलते जानवर ने वहीं दम भी तोड़ दिया. वीडियो की शुरुआत में आपको एक शख्स एक तेंदुएं की पूंछ पकडे नजर आएगा. शख्स के आसपास काफी लोगों की भीड़ जमा है लेकिन किसी ने भी उसे रोकने या आवाज उठाने की कोशिश नहीं की, उल्टा लोग वहां खड़े हुए इस घटना का वीडियो बनाकर चिल्लाते रहे.