जापानियों पर भी चढ़ा `RRR` का खुमार, देखिए सड़क पर क्या गजब कर रहे!
Oct 27, 2022, 23:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो जापानी युवक- युवती बीच सड़क पर नाचते दिख रहे हैं. उनमें खासा जोश और उत्साह दिख रहा है. खास बात ये कि इन दोनों ही विदेशियों के पैर भारतीय फिल्म आरआरआर के पॉपुलर म्यूजिक ट्रैक पर थिरक रहे हैं.