लद्दाख में Virat Kohli की ये फैन दिखा रही गजब बल्लेबाजी, वीडियो देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट रहे
Oct 15, 2022, 22:25 PM IST
वीडियो में लद्दाख की एक बच्ची को गजब की बल्लेबाजी करते देखा जा रहा है, जो खुद को क्रिकेटर विराट कोहली का फैन बता रही है. वीडियो में बच्ची का हुनर देखकर एक मिनट के लिए आप भी पलके झपकाना भूल जाएंगे और खुद ब खुद इस बच्ची के फैन हो जाएंगे. इस खूबसूरत सी बच्ची का नाम मकशूमा बताया जा रहा है, जो फिलहाल कक्षा छठवीं की छात्रा हैं और गजब का क्रिकेट खेलती हैं.