स्कूली बच्ची का पुष्पा के ‘सामी सामी’ गाने पर जबरदस्त डांस, रेमो हुए दीवाने
Sep 16, 2022, 09:05 AM IST
इस बच्ची के वीडियो को remo Dsouza ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस बच्ची के डांस को रेमो और उनकी वाइफ एंजॉय करते दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, इसे देखो. माय गॉड इसके एक्सप्रेशन...ग्रेस एंड दी बेस्ट.