छत्तीसगढ़ में इन कांग्रेस नेता ने किसको कहा, `...तो मैं गोली मार देता`, वीडियो वायरल
Sep 30, 2022, 12:05 PM IST
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक बड़े नेता का ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी देते सुने जा रहे हैं. ये औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक हैं जो कह रहे हैं कि "आप लोग जो कर रहे हैं. किसी के निजी, पारिवारिक निवास में इस तरह से काम करना. मेरी प्राइवेसी में कोई आता है तो मैं गोली मार दूंगा. अगर मुझे हथियार दिया गया होता तो मैं गोली मार देता. मुझे हथियार इसलिए दिया गया है कि अपनी सुरक्षा कर सकूं. मेरी प्राइवेसी में कोई घुसेगा तो मैं गोली मार दूंगा." उनकी इस धमकी भरी नसीहत को पास खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर ली.