कैसे हाथ और पोल के जरिए फर्स्ट फ्लोर तक पहुंचे नीरज चोपड़ा, देखें दमदार वीडियो
Aug 20, 2022, 00:05 AM IST
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल ही में अपना एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो को देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह क्यों फिट एथलीटों में शामिल हैं. नीरज अपनी ट्रेनिंग के दौरान बिना किसी सीढ़ी और दूसरे सहारे के फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच जाते हैं. 15 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि नीरज चोपड़ा एक पोल पर हाथों के सहारे चढ़ते हैं. वह पहली मंजिल के करीब तक पहुंच जाते हैं और फिर इसी तरह ऊपर से नीचे की तरफ उतरते हैं.