बारातियों पर न्योछावर डालने का मस्त जुगाड़ , आप करेंगे ट्राई!
Aug 12, 2022, 20:20 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं बारात में डांस चल रहा है और पीछे की ओर एक शख्स अपने मोबाइल में स्कैन खोल कर देख रहा है. फिर शख्स बारातियों पर नोट की जगह मोबाइल से न्योछावर करता है और फिर ढोल वाले के पास जाकर उसके ढोल पर लगे स्कैन कार्ड को स्कैन करके उसे 50 रुपए का न्योछावर पेटीएम से कर देता है.