लाइव के दौरान एंकर को दौरा हुआ शुरू, आगे हालत देख नहीं पाएंगे!
Wed, 07 Sep 2022-7:55 am,
हाल ही में अमेरिका की एक न्यूज़ एंकर को लाइव कैमरे के सामने दौरा पड़ने की शुरुआत हुई. इसके कारण वह अपने शब्द सही से बोल नहीं पाई और फिर इसके बार शनिवार सुबह उन्हें तुरंत अपना ब्रॉडकास्ट बंद करना पड़ा. नासा के आर्टिमिस-1 के लॉन्च में हो रही देरी पर रिपोर्ट करते हुए टुल्सा एनबीसी स्टेशन की एंकर जूली चिन को पता चला कि वो अचानक बोल नहीं पा रही हैं और टेलीप्रॉम्पटर से पढ़ नहीं पा रही हैं.