पाकिस्तानी फैन ने लहराया उल्टा झंडा, हो गया सोशल मीडिया पर बुरी तरह Troll!
Oct 25, 2022, 21:00 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी फैन स्टेडियम में अपने देश का झंडा उल्टा लहरा रहा है. इसपर पीछे से एक भारतीय दर्शक उसे चिल्लाकर बताते है कि वो उल्टा झंडा फहरा रहा है. हालांकि पाकिस्तानी दर्शक को तुरंत यह बात समझ नहीं आती है, बार-बार भारतीय दर्शकों के बोलने और हाथ से इशारा मिलने के बाद उसे अपने गलती का एहसास होता है और वह झंडे को सीधा कर लेता है. इस दौरान भारतीय दर्शक पाकिस्तानी फैन के मजे लेते हुए नजर आए. भारतीय दर्शकों ने कहा "और इन्हें कश्मीर चाहिए..."