बिल्ली दे रही रोते शख्स को दिलासा!, वीडियो इमोशनल कर देगा
Nov 17, 2022, 23:35 PM IST
वीडियो में देखिए कैसे एक बिल्ली, भावुक शख्स को दिलासा दे रही है और अपना छोटा पंजा उसके चेहरे पर फेरती है. बिल्ली अपने इंसान के चेहरे पर सिर टिका लेती है मानो उससे कह रही हो परेशान मत हो, सब ठीक हो जाएगा. बिल्ली और इंसान के प्यारे रिश्ते को दिखाने वाला ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.