फिर दिखा प्रांजल दहिया का देसी अंदाज, नए गाने के साथ छा गईं हरियाणवी क्वीन
Sep 03, 2022, 23:15 PM IST
येलो सूट में गजब की सुंदर लग रहीं हरियाणवी सिंगर और डांसर प्रांजल दहिया अपने एक नए गाने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस नए हरियाणवी गाने के साथ प्रांजल का एक बार फिर देसी लुक दिखाई दे रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी प्रांजल अपने फैंस को एंटरटेन करती दिख रही हैं.