नई जेनरेशन की सत्यनारायण कथा, वायरल वीडियो पर मिल रहे खूब रिएक्शन
Aug 16, 2022, 18:05 PM IST
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंडित जी अंग्रेजी में सत्यनारायण कथा सुना रहे हैं. वीडियो में पंडित जी घरवालों को अंग्रेजी में कथा सुना रहे हैं. सभी बड़े गौर से कथा सुन रहे हैं. वीडियो देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वीडियो में दिख रही पूजा सामग्री और पूजा विधि दक्षिण भारतीय संस्कृति की है और क्योंकि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अंग्रेजी बोली जाती है तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो दक्षिण भारत के ही किसी घर का हो. फिलहाल तो ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है.