एक को आई नींद, दूसरे ने दे दिया कंधा, इंटरनेट पर दोस्ती का बेस्ट वीडियो!
Aug 10, 2022, 23:45 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कहां का है कोई जानकारी फिलहाल तो नहीं है. इसमें दो नन्हे बच्चे दिख रहे हैं. उनमें से एक को नींद आ रही होती है. वो बार-बार सोने की कोशिश कर रहा होता है. लेकिन इसी बीच दूसरा दोस्त उसे देख लेता है कि उसके दोस्त को नींद आ रही है तो वो उसे अपने कंधे पर सुला लेता है ताकि वो दूसरी तरफ ना गिरे और आराम की नींद ले ले.