एयरफोर्स की सुरक्षा में खतरा था, पल भर में ढहाया दिया गया!
Oct 02, 2022, 12:25 PM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एयरफोर्स की सुरक्षा में खतरा बन रहे एक अवैध मकान को नगर निगम ने नोएडा के ट्विंट टावर की तरह जमींदोज कर दिया. इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के पास रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बने एक मकान को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया. चेतावनी के बाद भी मकान का निर्माण किया गया था, एयरफोर्स की सूचना के बाद नगर निगम ने इसे बम लगाकर ढहा दिया.