अनोखे स्टाइल में नमकीन बेच रहे `चचा`!, वीडियो हो रहा वायरल
Sep 07, 2022, 23:50 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स स्कूटर पर बैठकर कुछ अजीब सा गाना गा रहा है. उसके हाथ में नमकीन के पैकेट्स से भरा हुआ एक बड़ा सा झोला भी है. ये शख्स 30 रुपये की नमकीन का प्रचार सा कर रहे हैं. ये वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है, जिसे देखकर लोग चाचा के अनोखे स्टाइल के फैन हो रहे हैं.