सांसें अटक गई जब घर की ऊपरी दीवार से निकल आया बड़ा अजगर
Aug 27, 2022, 23:55 PM IST
एक बड़ा सा अजगर घर की ऊपरी दीवार में छुपकर बैठा हुआ था, जिसे निकालते ही उसने एक शख्स पर हमला कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स घर की ऊपरी दीवार से अजगर को निकालने की कोशिश कर रहा है, पर साथ ही वह डर भी रहा है. हालांकि इस डर के बीच वह अजगर की पूंछ पकड़ कर उसे नीचे की ओर खींचता है और अजगर के मुंह को पकड़ने की कोशिश करता है, ताकि वह उसे काट न सके, लेकिन इसी दौरान अजगर उसपर हमला कर देता है. हालांकि वह थोड़ी दूर हट जाता है और फिर से उसे पकड़ने की कोशिश में लग जाता है. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद वह शख्स विशालकाय अजगर को पकड़ने में सफल हो जाता है.