नोएडा में कार-बाइक पर युवकों की स्टंटबाजी, पुलिस का नहीं कोई खौफ!
Sep 15, 2022, 07:55 AM IST
पुलिस के मुताबिक ये वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक बाइक और कार पट स्टंट करते नजर आ रहे थे, स्टंट करने वाले कुछ युवक स्कोरिपियो कार पर और 2 युवक बाइक पर सवार थे. लगभग दर्जन भर युवक इस स्टंटबाजी में शामिल थे और कुछ तो चलती गाड़ी की छत और बोनट पर बैठे हुए थे.ये मंजर यही नहीं थमता है बल्कि एक एक युवक गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर निकल जाता है. तो वहीं बाइक सवार एक युवक चलती बाइक के हैंडल को छोड़ कर अपनी टी शर्ट उतार देता है.