दूल्हे की गजब एंट्री, देखें स्टार वॉर्स थीम वाली वायरल बरात
Sep 03, 2022, 22:45 PM IST
अनोखी बारात वाले वीडियो में आप दूल्हे को चर्चित हॉलीवुड फिक्शन मूवी "स्टार वॉर्स" की थीम वाली बारात के साथ एंट्री लेते देख सकते हैं. वीडियो में पीले रंग का कुर्ता-पायजामा पहने दूल्हे को बरातियों के साथ शानदार तरीके से वेडिंग वेन्यू में पहुंचते देखा जा सकता है. फिर अचानक भांगड़ा बीट्स पर दूल्हा दोनों हाथों में तलवार लेकर डांस करता है.