Shocking Viral Video: किंग कोबरा पर भारी पड़ा नेवला, मुंह दबोचकर निगल गया
Oct 28, 2022, 23:05 PM IST
सोशल मीडिया पर एक विशालकाय किंग कोबरा और नेवले की लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेवला न सिर्फ कोबरा सांप पर भारी पड़ता है, बल्कि इस लड़ाई में वो किंग कोबरा को करारी शिकस्त देते हुए उसे जिंदा निगलने लगता है. सांप पर काबू पाने के बाद नेवला कोबरा के मुंह को दबोच लेता है और उसे निगलने लगता है.