ऐसा क्या था गिफ्ट पैक में, जो लड़की देखते ही चिल्ला उठी!
Sep 09, 2022, 01:15 AM IST
बर्थडे सेलिब्रेट कर रही लड़की प्रैंक का कैसे होती है शिकार, वायरल क्लिप में देखिए जैसे ही लड़की गिफ्ट पैक खोलती है तो एकदम से डरकर उछल पड़ती है और उससे मुंह से चीख निकल पड़ती है. दरअसल, किसी ने डिब्बे में जिंदा छिपकली डालकर उसे गिफ्ट में दे दिया था. जैसे ही डिब्बा खुलता है, छिपकली उछलकर लड़की के शरीर पर चढ़ जाती है. फिर जो कुछ भी होता है, वो आप खुद वीडियो में देखिए.