कीचड़ और गड्ढों के बीच मॉडलिंग हुई वायरल, फैशन हाउस Balenciaga का ये कैसा थीम!
Oct 04, 2022, 23:35 PM IST
फैशन ब्रांड बैलेंसियागा (Balenciaga Mud Fashion) ने एक बार फिर पेरिस फैशन वीक में वो कर दिखाया जो वायरल हो रहा है. दरअसल ये फैशन हाउस इस बार अपने डिजाइंस की वजह से कम और मॉडल्स के रैंपवॉक के लिए चुने गए थीम की वजह से ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो में देखिए कैसे स्प्रिंग/समर 2023 कलेक्शन पेश करते हुए इस लग्ज़री ब्रांड को शोकेस करने उतरे मॉडल्स जिस गंदगी पर चलते हुए रैंपवॉक कर रहे थे, उसने लोगों को दंग कर दिया है. हालांकि ये इस ब्रांड का अपना थीम था, जिसमें मॉडल्स को कीचड़ से चलते हुए आना था.