हैमरहेड शार्क की तरह दिखने वाला ये जीव घुमा देगा आपका दिमाग, वायरल हो रहा वीडियो
Nov 06, 2022, 12:05 PM IST
ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा रहा है. हैमरहेड शार्क की तरह दिखने वाला ये अजीबोगरीब रेंगने वाला जीव Bipalium kewense के नाम से मशहूर है, जो समुद्र में पाई जीने वाली हैमरहेड शार्क की तरह नजर आता है. ये वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.