सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा `Mini Godzilla`, डरा देगा वीडियो!
Thu, 27 Oct 2022-11:40 pm,
इंटरनेट पर एक दुर्लभ जीव का वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखने में काफी अजीब है. इस वीडियो में इस दुर्लभ जीव को समुद्र की गहराई में गोता लगाते हुए देखा जा सकता है. यह जीव देखने में बड़ा ही डरावना और अजीब है. वीडियो देखने के बाद कोई भी डर सकता है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी कन्फ्यूज हैं. कई इसे गॉडजिल्ला कह रहे हैं.