किसी को भी परेशान करें तो पहले अंजाम के बारे में जरूर सोचें
Jul 01, 2022, 15:00 PM IST
कुछ दोस्त मस्ती करने घर से बाहर अपने इलाके के पास पेड़ों से घिरे तालाब में नहाने चले जाते हैं. नगर निगम के लोगों ने पक्षियों की सुविधा के लिए तालाब का एक हिस्सा आम लोगों के लिए बंद किया हुआ था. लेकिन ये दोस्त नियमों को ताक पर रखकर उस बाड़े में चले जाते हैं. एक शख्स इनमे से आगे बढ़कर हंसों के जोड़े के पास चला जाता है. शख्स को करीब आता देख हंस गुस्साकर उसको दौड़ाने लगता है. बाकी के लोग अपने दोस्त को मार खाता देख हंसते रह जाते हैं.