`भाभी नंबर-2` ने की ऐसी स्माइल, जोर से धड़का रही फैन्स का दिल! वायरल हो गया वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फिल्म एनिमल में देखने के बाद से उनके फैन्स बढ़ते ही जा रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर और उनकी केमेस्ट्री ने स्क्रीन पर आग लगा दी तो वहीं अब बाहर वो जब भी स्पॉट होती हैं तो अपने फैंस का जोरों से दिल धड़का देती हैं और इस बार इसकी वजह बनी हैं इनकी स्माइल. बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी WINGS STUIDO के बाहर स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ब्रांड शूट के लिए स्टूडियो पहुंची थीं. यहां उनके Cool Look और स्माइल ने सभी का दिल जीत लिया.