त्रिपुरा चुनाव में दो `राजनीतिक दुश्मनों` ने मिलाए हाथ, कांग्रेस-CPM मिल कर रहे हैं प्रचार
Feb 07, 2023, 17:10 PM IST
Tripura election: कहा जाता है कि राजनीति में कोई हमेशा के लिए दोस्त या दुश्मन नहीं होता. ये बात कभी कट्टर विरोधी रहे लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस ने साबित कर दी है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए रविवार को अगरतला में दोनों दल साझा कैंपेन के लिए साथ नजर आए.