ट्रक ड्राइवर की शानदार ड्राइविंग, वीडियो को देखने के बाद आप ट्रक ड्राइवर की तारीफ जरूर करेंगे
Sep 05, 2022, 11:50 AM IST
वीडियो में एक ड्राइवर ने जिस तरह की ड्राइविंग दिखाई है, वैसी ड्राइविंग हर कोई नहीं कर सकता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी सी ट्रक दीवार के किनारे-किनारे चल रही है, तभी आगे देखने को मिलता है कि एक पतली सी मोड़ आती है, जहां लग रहा है कि ट्रक तो पक्का फंस ही जाएगा, लेकिन ड्राइवर ने ऐसी सूझबूझ से ट्रक को मोड़ा कि दीवार में जरा भी टच नहीं हुआ.