रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक के साथ हादसा डरा रहा, चौंका देगा वायरल वीडियो
Jul 09, 2022, 19:30 PM IST
एक 'ट्रैक रिनीवल ट्रेन' क्रॉसिंग पर गुजर रहा था कि तभी एक ट्रक ड्राइवर ट्रेन के एक्स्टेंडेड सिस्टम को नजरअंदाज करते हुए बैरिकेड लाइन को क्रॉस करते हुए आगे बढ़ता रहता है. इससे पहले कि ड्राइवर अपनी गलती समझ पाता, ट्रक पर रखा 'चेन शवल एक्सकैवेटर' ट्रेन से टकराकर गिर जाता है.