सड़क पर व्यक्ति का हुआ यमराज से साक्षात्कार, देखिये ये भयंकर घटना
Jun 10, 2022, 14:35 PM IST
एक व्यक्ति सुबह के वक्त अपने काम से बाहर निकला था. सड़क के किनारे खड़े होकर वो किसी से फोन पर बात कर रहा होता है कि तभी एक ट्रक पीछे से आते हुए दिखाई देता है. ट्रक के पीछे एक प्रकार का लिफ्टिंग मैकेनिज्म लगा होता है जो पेड़ से जा टकराता है. इस टकराव के चलते ट्रक आगे से उठकर फूटपाथ पर खड़े व्यक्ति को रगड़ते हुए दीवार में जा भिड़ता है. फूटपाथ पर खड़ा व्यक्ति अपनी जान बचा कर भाग जाता है.