हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, कार के आगे चल रहे ट्रक के साथ ये क्या हुआ?
Jun 24, 2022, 15:15 PM IST
एक 'ड्रिलिंग ट्रक' जिसे बड़ी गाड़ी भी कह सकते हैं, हाईवे पर तेज रफ्तार से बढ़ता दिख रहा है. इस बीच एक कार सवार अपने दोस्त के साथ एक सुरक्षित दूरी पर ट्रक का पीछा करते नजर आ रहे हैं. तेज रफ्तार ट्रक वीडियो में एक फ्लाई-ओवर को क्रॉस करके आगे बढ़ते दिखाई देता है. मगर कुछ देर बाद अपने ओवर-हाइट की वजह से सामने पड़ रहे दूसरे फ्लाई-ओवर से टकरा कर बीच हाईवे पर धराशायी हो जाता है.