Tulsi Leave Tea: दिवाली भाई दूज पर मीठा खा-खाकर बढ़ गया है वजन, ऐसे करें कम
Basil Leave Benefits: दिवाली और भाई दूज में मीठा खा खाकर आपका भी वजन बढ़ गया है तो परेशान ना हों. सिर्फ तुलसी के पत्तों से ना सिर्फ आप अपना वजन कम कर सकते हैं बल्कि पेट संबंधी बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे तुलसी के पत्तों की चाय के फायदे के बारे में.