बाइकर पर आई आफत, ट्रैफिक में से जान बचाकर भागा!
Jul 10, 2022, 17:20 PM IST
बाइकर चौराहे पर ट्रैफिक जाम के खुलने का इंतजार कर रहा था कि तभी अचानक से एक टर्की (मेलेआग्रीस वंश का पक्षी) उसके पीछे पड़ जाता है. कुछ देर तक उस टर्की से परेशान होने के बाद शख्स ग्रीन लाइट मिलते ही वहां से अपनी बाइक तेज रफ्तार में निकाल कर भाग जाता है. डिजिटल आर्टिस्ट Leo ने इस वीडियो को ग्राफिक्स की मदद से मजेदार रूप दे देता है.