अपने दुश्मन पर टर्की का हमला, देखकर लगेगा क्या ऐसी भी होती है लडाई!
Jul 01, 2022, 17:30 PM IST
एक पुलिस अफसर के पीछे कुछ टर्की (मेलेआग्रीस वंश के पक्षी) हाथ-धोकर पड़ जाते हैं. कैसे न कैसे पुलिसकर्मी अपना पीछा उनसे छुड़ाकर वहां से अपनी कार में बैठकर फरार हो जाता है, मगर सारे टर्की उसकी कार का पीछा करते-करते रिहायशी इलाके के चौराहे तक भागते हुए दिखाई देते हैं. 'डिजिटल आर्टिस्ट' लियो ने इसी वीडियो को ग्राफिक्स की मदद से ऐसा बनाया है कि मानों जैसे ये पक्षी हाथ में हथियार लेकर लड़ने निकले हों.