म्यूजियम में रहते हैं कछुए, टर्टल मैन को देख कर हो जाएगा प्यार
Feb 06, 2023, 18:50 PM IST
Turtle Man: अहमदाबाद के ललित मेहता को 14 साल पहले कछुओं से प्यार हो गया था. तब से कछुओं की अलग-अलग तरह के शिल्प जमा करना उनका जुनून बन गया है. मेहता के पास छह हजार तरह के कछुआ शिल्प हैं. उनके पास क्रोकेटेड कछुओं से लेकर कांच, पीतल, लकड़ी, पत्थर, चीनी मिट्टी और बहुत से माध्यमों से बने कछुए हैं.