Twin Tower Demolished: महज 9 सेकेंड में सब कुछ हुआ स्वाहा, धमाके के साथ ट्विन टावर हुआ जमींदोज, देखें वीडियो
Aug 28, 2022, 15:10 PM IST
नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित ट्विन टावर आज दोपहर ढाई बजे जमींदोज हो गया. महज 15 सेकेंड के अंदर करीब 3700 किलोग्राम बारूद इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया. इसके लिए इमारतों में 9,640 छेद कर बारूद भरे गए थे. अनुमान के मुताबिक सुपरटेक ट्विन टावर्स को गिराने में करीब 17.55 करोड रुपये का खर्च आया है. टावर्स को गिराने का खर्च भी बिल्डर कंपनी सुपरटेक को ही वहन करना पड़ेगा. इन दोनों टावरों को मिलाकर अभी तक कुल 950 फ्लैट्स बने हुए थे.