बाइक पर बैठने के लिए दो कुत्तों के बीच `जंग`, वायरल वीडियो में शख्स की कमाल तरकीब देखिए
Jun 10, 2022, 21:25 PM IST
बाइक के प्रति कुत्तों का प्यार देख मालिक से भी रहा नहीं जाता. वह तुरंत तरकीब भिड़ाता और दोनों कुत्तों को बाइक पर बैठा लेता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता बाइक के आगे फ्यूल टैंक पर बैठा है, तो दूसरा कुत्ता पीछे की सीट पर.