इस लड़के ने की ऐसी स्केटिंग, करने से पहले आप कई बार सोचना!
Jul 08, 2022, 12:10 PM IST
एक लड़का अपने दोस्तों के साथ पब्लिक पार्क के स्केटिंग जोन में खेलने गया था. सब बच्चे बारी-बारी कलाबाजी दिखा रहे थे और उनके दोस्त स्टंट का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. लड़का अपनी बारी में 'स्केटिंग स्कूटर' पर तेजी से आता है और कंक्रीट स्लोप पर से हवा में छलांग लगाते हुए स्कूटर के साथ बैक फ्लिप करता है. अपनी रफ्तार और तकनीक की वजह से लड़का हवा में दो बार बैक फ्लिप करते हुए तीसरी बार में सीधा धड़ाम से नीचे गिर जाता है.