दोस्त के साथ किया ऐसा मजाक, आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी
Jun 02, 2022, 18:00 PM IST
दो दोस्त कुछ मजेदार करने के चक्कर में बाथरूम क्लीनर को फर्श पर गिरा कर सफाई और धुनाई खेलते हुए नजर आते हैं. फर्श साफ कर रहा दोस्त मौका पाते ही सफेद कमीज में बैठे अपने दोस्त की टांगे पकड़ कर फर्श पर गिरे क्लीनर को पोछ देता है. इस बात से बेहद ही खफा दोस्त दूसरे को मारने के लिए उठता है लेकिन पीछे से तीसरा दोस्त टांग खींच कर कमीज पहने दोस्त को फिर गिरा देता है.