डीजे फ्लोर पर दो बुजुर्ग ने किया नागिन डांस, वीडियो देखकर हर कोई खूब मजे ले रहा
Nov 08, 2022, 22:25 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं डीजे फ्लोर पर दो बुजुर्ग नागिन डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में नागिन डांस वाला गाना भी बज रहा है. दोनों बुजुर्ग अपने डांस में पूरी तरह से मगन हैं. जिनमें से एक सपेरा बना हुआ और दूसरा खुद को नागिन समझ रहा है.