Viral: Naag-Naagin नहीं अबकी बार चूहों का प्यार चढा परवान, सड़क पर की ऐसी हरकत!
आपने नाग-नागिन के रोमांस के सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो देखे होंगे. लेकिन अब चूहों का प्यार परवान चढ़ा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 चूहे लिपट कर खड़े मानो इन्हें अपने प्यार से किसी और चीज की फुरसत ही ना हो.