झूला झूलते समय दो लड़कियां खाई में गिरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
Aug 15, 2022, 16:15 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि खाई के बिल्कुल पास में झूला सेट किया गया है, जिसपर दो लड़कियां बैठी हुई हैं और एक शख्स पीछे से झूले को धक्का दे रहा है. इस तरह लड़कियां बिना किसी डर-भय के एकदम मजे से झूला झूल रही हैं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी ये मस्ती कुछ ही सेकेंड में उनकी जान पर भारी पड़ सकती है. दरअसल, झूले की एक जंजीर अचानक से ऊपर से टूट जाती है, जिससे झूला डगमगाने लगता है और फिर उसपर बैठी दोनों लड़कियां अचानक से नीचे खाई में गिर पड़ती हैं.