Andhra Pradesh के Kurnool में बड़ा हादसा, Ugadi Utsav के दौरान करंट लगने से 13 बच्चे घायल
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बड़ा हादसा हो गया. यहां चिन्ना तेकुर गांव में उगादी उत्सव के दौरान हादसे से चीख पुकार मच गई. दरअसल यहां उगादी उत्सव समारोह के दौरान बिजली का करंट लगने से 13 बच्चे घायल हो गए.