Ujjain में Shivratri पर बना World Record, जले 18 लाख से ज्यादा दिये
Feb 19, 2023, 13:30 PM IST
महाशिवरात्रि की शाम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन लाखों दियों की रोशी से जगमगा उठी. महाशिवरात्रि की संध्या पर मोक्षदायिनी क्षिप्रा के घाटों पर इतिहास रचा गया. दरअसल यहां शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में 18 लाख 82 हजार दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.