Fake Mawa in Ujjain: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानों में मारा छापा मिला 231 किलो नकली मावा
May 18, 2023, 19:15 PM IST
Fake Mawa in Ujjain: खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व रात्रि 11.30 बजे बाद उन्हेल के समीप गांव पगारा के एक डेयरी फर्म पर छापा मारा. वहां 231 किलो मावा, वनस्पति घी, क्रीम व मिलावटी सामान जब्त कर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई थी. वहां 232 किलो नकल मावा और रई सारी चिजें निकली है.