G20 Summit 2023: पत्नी संग Delhi Akshardham temple पहुंचे UK PM Rishi Sunak, भक्ति में लीन आए नजर
जी 20 सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को दुनिया के बड़े नेता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचे जहां सभी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की..महात्मा गांधी की समाधि को इस तरह से फूलों से सजाया गया है .वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्रषि सुनक का सनातन प्रेम भी देखने को मिला दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मत्था टेका