93 साल की बेट्टी ब्रोमेज ने उड़ती फ्लाइट की छत पर चढ़कर हैरतअंगेज कारनामा किया, बन गई खतरों की खिलाड़ी
Aug 11, 2022, 12:35 PM IST
UK की 93 साल की बेट्टी ब्रोमेज ने उड़ती फ्लाइट की छत पर चढ़कर हैरतअंगेज कारनामा किया. इस उम्र में ऐसे एड्वेंचर कर बेट्टी खतरों की खिलाड़ी बन गई. पहले भी वो हाईफ्लाइंग चैलेंज के तहत विंग वॉकर के रूप में पांच उड़ान भर चुकी है.