Bihar News: मुजफ्फरपुर से भैंस पर बैठ RJD सुप्रीमो लालू यादव से मिलने निकले `चाचा-भतीजा`, यात्रा का नाम `मिलन यात्रा`
आसिफ खान Sat, 17 Feb 2024-9:20 pm,
Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक चाचा भतीजा लालू यादव से मिलने के लिए भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकले हैं. उन्होंने कहा पूरे रास्ते नमक नहीं खाएंगे और दूध दही खाकर अपने 'भोलेनाथ' यानी लालू यादव से मिलेंगे. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विसुनपुर बघनगरी के रहने वाले जितेंद्र राय अपनी बुलेट नामक भैंस पर सवार होकर अपने चाचा गौनउर राय के साथ पटना लालू यादव से मिलने के लिए जा रहे हैं. उन्होने इस यात्रा का नाम मिलन यात्रा रखा है. देखें वीडियो