अंडरग्राउंड घर में कैसे रहते हैं लोग, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Mar 15, 2023, 12:25 PM IST
Underground Home Video: धरती पर एक जगह ऐसी भी है जहां लोग जमीन के नीचे आलीशान घर बनाकर रहते हैं.करीब 3500 लोगों की आबादी वाले इस शहर में लगभग 45 देशों के लोग बसे हुए हैं.कम जनसंख्या के बावजूद ये शहर अपनी अद्भुत संस्कृति और रहन-सहन की वजह से लोगों के पसंदीदा जगहों में शुमार है.